दरकते पहाड़, उफनती नदियां...Uttarakhand में भारी बारिश ने मचाया तांडवPunjabkesari TV
4 months ago उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है..लगातार हो रही बारिश के कारण सूबे में फिर से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं..जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं..खासकर बात अगर कुमाऊं मंड़ल की करें, तो यहां आसमानी आफत ने जमकर तांड़व मचाया हुआ है..जिसके चलते लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है..