24 साल का हुआ Uttrakhand, 24 साल बाद भी कई बड़ी चुनौतियां जस की तस|Top News|Punjabkesari TV
13 days ago आज ही के दिन 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड उत्तर प्रदेश से अलग होकर एक नया राज्य बना था.... सैकड़ों आंदोलनकारियों ने उत्तर प्रदेश से पृथक होकर अलग राज्य उत्तरांचल की स्थापना की....हालांकि बाद में इसका नाम उत्तरांचल से उत्तराखंड कर दिया गया....उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के लिए न जाने कितने राज्य आंदोलनकारियों ने अपने प्राण दिए...राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान पर जब उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ तो सबको लगा अब सभी पहाड़ी इलाकों में भी मूलभूत सुविधाएं पहुंचेंगी...लेकिन ये कौन जानता था कि 2023 में पहुंचने के बाद भी पहाड़ के लोग मूलभूत सुविधाओं से जूझेंगे...