Uttarakhand में पहली बार 1 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट पेश, जानिए क्या खास, कहां कितना प्रावधान?Punjabkesari TV
1 day ago उत्तराखंड की धामी सरकार ने आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया.. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य के लिए 1 लाख 1034 करोड़ रुपये का बजट रखा. वित्त मंत्री ने इसे भविष्य का रोड मैप बताते हुए घोषणा की.. कि बजट NAMO के आधार पर आधारित है... इसका मतलब, N-नवाचार, A-आत्मनिर्भर, M-महान विरासत, O-ओजस्वी. साथ ही बजट में सात बिंदुओं पर भी प्रतिबद्धता जताई गई, जिनमें कृषि, उद्योग, ऊर्जा, अवसंरचना, संयोजकता, पर्यटन आयुष शामिल रहे...बजट में किस विभाग को कितना पैसा मिला आइए जानते हैं ग्राफिक के जरिए..