Uttarkhand assembly scam: तत्कालीन विधानसभा अध्यक्षों पर कार्यवाही की मांग हुई तेजPunjabkesari TV
2 years ago #uttarakhand #Uttarkhandassemblyscam #uttarakhandbjp
उत्तराखंड विधानसभा घोटाला...एक ऐसा घोटाला है जिससे प्रदेश में राजनीति गरमा रखी है...इस मामले में दोषी कर्मचारियों पर तो कार्रवाई कर उन्हें कार्यमुक्त कर लिया गया है....लेकिन अब इन घोटालों के सूत्रधारों यानी तत्कालीन विधानसभा अध्यक्षों पर भी कार्यवाही की मांग जोर सोर से उठने लगी है...