Uttarakhand Board: 10th-12th का रिजल्ट जारी, जानिए कौन हैं 10th-12th के टॉप थ्री छात्र-छात्राएं ?Punjabkesari TV
3 hours ago उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम की आस में बैठे छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो गया है...उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं..इस साल हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 90.77 फीसदी रहा, जिसमें 88.20 फीसदी लड़के व 93.25 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं..वहीं इंटर का कुल परीक्षाफल 83.23 फीसदी रहा..इसमें छात्र 80.10 फीसदी पास हुए हैं, जबकि 86.20 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं...खास बात ये है कि इस बार भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है...