uttarakhand

उत्तराखंड में कब लागू होगा UCC? CM Dhami ने इशारों-इशारों में दी जानकारीPunjabkesari TV

3 hours ago

 उत्तराखंड में कब लागू होगा यूसीसी? इस सवाल के जवाब का इंतजार लंबे समय से प्रदेश से लेकर देशभर की जनता कर रही है...हांलाकि खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनवरी महीने में यूसीसी लागू करने की बात कही है, लेकिन जनवरी महीने के किस तारीख को होगा..इसका किसी को कोई भी अनुमान नहीं है..लेकिन अब जाकर सीएम धामी ने इशारों-इशारों में बता दिया है कि वह जनवरी में किस तारीख को राज्य में समान नागरिक संहिता लागू कर एक इतिहास रचेंगे.. .