Rishikesh के Triveni Ghat बाजार पर चलेगा बुलडोजर ?, विरोध में उतरे दुकानदार|UttarakhandPunjabkesari TV
2 months ago #uttarakhand #rishikeshnews #TriveniGhat
विश्व विख्यात ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट बाजार को तोड़े जाने की चर्चाएं तेज हैं। गंगा कॉरिडोर योजना के तहत ओपन स्पेस परियोजना को धरातल पर उतारा जाना है। बताया जा रहा त्रिवेणी घाट बाजार से दुकानों को हटाया जाना है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने विरोध किया है। उन्होंने कहा वह व्यापारियों के हितों के लिए बाजार से एक कील भी नही उखड़ने देंगे।