Uttarakhand: Tehri में कुदरत का कहर, उजड़े आशियाने... मौके पर पहुंचे मंत्री Agrawal और Yashpal AryaPunjabkesari TV
5 months ago उत्तराखंड के टिहरी में कुदरत जमकर कहर बरपा रहा है... जिले के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में बीते दिनों आई त्रासदी के कारण जहां एक पूरा गांव तबाह हो गया..तो वहीं दूसरे गांव के एक घर में मलबा आने से एक मां-बेटी समेत कई मवेशियों की जान चली गई...तस्वीरों को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उस दौरान यहां कैसा मंजर रहा होगा...फिलहाल, सरकार ने आपदा पीड़ितों को राहत कैंप में भेज दिया है...जहां अधिकारियों को आपदा पीड़ितों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है..