‘पहाड़ों के राजा Chakrata' में Season की पहली Snowfall, Tourists के खिले चेहरे|Uttarakhand Snowfall|Punjabkesari TV
11 months ago #DehradunNews #Snowfall #Snowfallinchakrata #tourists #Uttarakhand
देवभूमि उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरु हो चुका है..अचानक बदले मौसम ने जहां निचले इलाकों में ठंड बढ़ा दी है...तो वहीं पिछले काफी दिनों से बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटक अब बर्फबारी का लुत्फ उठाने पर्यटन स्थलों पर पहुंचने लगे हैं...पहाडों के राजा चकराता में भी लंबे इंतजार के बाद भारी बर्फबारी देखने को मिली....जिससे वहां पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे...