ऊर्जा निगम के स्मार्ट मीटर का कारनामा, उपभोक्ता पर एक ही महीने में फाड़ा 46 लाख का का बिलPunjabkesari TV
1 day ago उत्तराखंड में उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगे हुए अभी एक महीने का समय भी नहीं हुआ, कि इसके नतीजे आने अभी से शुरु हो गए है...नतीजे भी ऐसे कि आप भी स्मार्ट मीटर की स्मार्टनेस देख दंग रह जाएंगे...जी हां मामला ही कुछ ऐसा है... दरअसल, हल्द्वानी के छड़ायल क्षेत्र के रहने वाले हंसा दत्त जोशी को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब उन्हें घर के बिजली बिल के रूप में 46 लाख 60 हजार 151 रुपये की राशि का मैसेज प्राप्त हुआ, यह चौंकाने वाला बिल एक महीने पहले उनके घर में लगाए गए नए स्मार्ट मीटर के बाद आया, जिससे पूरा परिवार हैरान और परेशान हो गया...