Rudraprayag: ऐसे कैसे पढ़ेंगे बच्चे? सरकारी स्कूलों के जर्जर हाल, खतरे में नौनिहालPunjabkesari TV
2 days ago उत्तराखंड की पहाड़ियां देखने में जितनी सुंदर लगती है, वहां रहने वाले लोगों की जिंदगी उससे कई ज्यादा कठिन है, पहाड़ों में न तो अस्पताल हैं औऱ न ही बेहतर स्कूल, अगर स्कूल हैं भी तो उनकी हालत कुछ ऐसी है, कि अगर वह नहीं भी होते तो बेहतर होता ...क्योंकि इन स्कूलों में हमेशा बच्चों पर मौत का साया मंडराता रहता है..ऐसा हम नहीं ब्लकि तस्वीरें बयां कर रही हैं...