बेलपत्र ही नहीं Savan में इन पौधों को लगाने से भी खुश होते हैं भगवान शिव, देखिए ये रिपोर्ट|Haldwani|Punjabkesari TV
5 months ago बेलपत्र ही नहीं Savan में इन पौधों को लगाने से भी खुश होते हैं भगवान शिव, देखिए ये रिपोर्ट|Haldwani|इस वक्त देशभर में कांवड़ मेले की धूम है. हर कोई कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंच रहा है और गंगा में आस्था की पावन डूबकी लगाकर अपनी अपनी कांवड़ में जल भर रहा है. इस बीच हल्द्वानी में वन अनुसंधान केंद्र (Uttarakhand Forest Research Institute Haldwani) में शिव वाटिका बनाई गई है, जिसमें भगवान शिव के पसंदीदा वृक्ष लगाए गए हैं. अगर आप भी भगवान शंकर के पसंदीदा वृक्षों के दीदार करना चाहते हैं तो हल्द्वानी के वन अनुसंधान केंद्र आ सकते हैं.देखिए संवाददाता तारा जोशी की ये रिपोर्ट..