Dehradun: जिन हाथों में थे भीख के कटोरे अब आई कलम, बच्चों की जिंदगी में उजाला ला रहे DM साहबPunjabkesari TV
5 hours ago कहा जाता है अशिक्षित को शिक्षा दो, अज्ञानी को ज्ञान, शिक्षा से ही बन सकता है, भारत देश महान... आज के परिवेश में हमें इन शब्दों पर बार-बार विचार करना चाहिए... ऐसा नहीं है कि लोग इस दिशा में सोचते नहीं, लेकिन बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जो सोचने के बाद इस पर अमल करते हैं...उन्हीं में से एक है देहरादून के डीएम सविन बंसल..जो राजधानी दून में भीख मांगने व कूड़ा बिनने का काम कर रहे बच्चों के लिए देवदूत बनकर आए हैं...जिलाधिकारी की मुहिम पर बच्चों को रेस्क्यू कर उनको अब शिक्षा दी जा रही है