uttarakhand

चीला नहर में सन्यासी की कुर्बानी, तीन की जान बचाई – खुद बह गया तेज धार में|Rishikesh|Punjabkesari TV

6 days ago

उत्तराखंड के चीला नहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.... दूसरों की जान बचाने के लिए एक सन्यासी ने अपनी जान की परवाह नहीं की और खुद नहर में समा गया.... उत्तर प्रदेश से आए तीन दोस्त चीला नहर के पास बैठे थे, तभी सेल्फी लेने के दौरान एक युवक नहर में गिर गया.. उसे बचाने के लिए दो अन्य साथी भी नहर में कूद गए, लेकिन वे भी डूबने लगे.... तभी वहां से गुजर रहे एक युवा संन्यासी ने बिना वक्त गंवाए नहर में छलांग लगा दी.. सन्यासी ने हिम्मत दिखाते हुए एक युवक को बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरे को बचाने की कोशिश में वह खुद तेज बहाव में बह गया.... मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बाकी युवकों को बचा लिया, लेकिन संन्यासी लापता हो गया..... घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया...