Saira Bano फिर बनीं उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष, ट्रिपल तलाक के खिलाफ लड़ी थी लड़ाईPunjabkesari TV
18 hours ago #SairaBano #TripleTalaq #WomensRights #UttarakhandNews #DhamiGovernment #WomenEmpowerment
ट्रिपल तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ चुकी उधम सिंह नगर के काशीपुर निवासी सायरा बानो को एक बार फिर उत्तराखंड सरकार ने दायित्व सौंपा है. त्रिवेंद्र सरकार के बाद धामी सरकार ने भी उन्हें उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाया है. जिसके बाद से उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है.
ट्रिपल तलाक के खिलाफ आवाज बुलंद कर सुर्खियों में आई सायरा बानो को एक बार फिर उत्तराखंड सरकार ने उन्हें दायित्व से नवाजा है. पूर्व में त्रिवेंद्र सरकार में उन्हें महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाया गया था. एक बार फिर धामी सरकार द्वारा उन्हें उपाध्यक्ष महिला आयोग बनाया है. दरअसल, उधम सिंह नगर के काशीपुर की रहने वाली सायरा बानो तब सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने साल 2016 में ट्रिपल तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर की थी. साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनके हक में फैसला दिया था. साल 2018 में मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक पर कानून बनाते हुए आरोपियों को जेल भेजने का प्रावधान किया गया था.