uttarakhand

Nainital में दरोगा Sadiq Hussain की दबंगई, संदिग्ध से पहचान पूछने पर स्थानीय युवक को बुरी तरह पीटाPunjabkesari TV

3 months ago

#Nainitalnews #Khansyupolicestation #Tandavillage #Sadiqhussain #NainitalPolice #Uttarakhandnews

पीट पर चोट के निशान... हाथों पर जख्म... पैर पर घाव...इस शख्स को देखिए, इस शख्स को वर्दी के नशे में चूर एक दरोगा ने इतना मारा, कि उसके शरीर पर गहरे निशान पड़ गए..युवक का कसूर बस इतना था कि उसने बिना सत्यापन के क्षेत्र में कंबल बेच रहे एक व्यक्ति से ये पूछ लिया कि आपने पुलिस सत्यापन किया है, आप किस अधिकार से यहां पर व्यापार कर रहे हैं इतना कहते ही वह व्यक्ति थाने में जाता है और इसकी शिकायत करता है.. शिकायत करते ही सादिक हुसैन नाम का पुलिस दरोगा आग बबूला हो उठा और बिना कुछ सोचे समझे बेरहमी से पहचान पूछने वाले स्थानीय युवक पर टूट पड़ा..और उसे तब तक पीटता रहा जब तक वह बेहोश होकर गिर ना गया, युवक के शरीर पर जगह-जगह गुम चोट आई है और शरीर पर कई जगह चोट के निशान बन गए हैं..