Rishikesh-Karnprayag Rail Project: 2026 तक पहाड़ों में दौड़ेगी ट्रेन, 70 फीसदी काम हुआ पूराPunjabkesari TV
7 months ago पहाड़ पर रेल का सपना अब धीरे-धीरे जमीन पर उतरता नज़र आने लगा है...जल्द अब देश-दुनिया के लोग पहाड़ का सफर ट्रेन से कर सकते हैं...दरअसल, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन में काम जोरों-शोरों से चल रहा है..मंगलवार को इसकी एक बानगी तब देखने को मिली..जब ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में एक और एस्केप टनल का ब्रेक थ्रू हुआ...यह ब्रेक थ्रू खांकरा से डूंगरी पंथ के बीच पैकेज 7ए में लगभग पांच किमी की एस्केप टनल के बीच हुआ है..पैकेज 7ए पूरी परियोजना में पहला पैकेज है...जिसकी एस्केप टनलों का सबसे पहले ब्रेक थ्रू हुआ है