uttarakhand

Kedarnath Rescue: पांचवें दिन भी Rescue operation जारी, अब तक 10 हजार लोगों को किया गया रेस्क्यूPunjabkesari TV

4 months ago

केदारघाटी में 31 जुलाई को बादल फटने से मची तबाही के बाद आज पांचवे दिन भी रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है.... अब तक करीब दस हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू किया जा चुका है... सोमवार को केदार घाटी का मौसम साफ होने के साथ ही एमआई 17 और चिनूक ने दोबारा से अपनी उड़ान भर दी है.. एमआई 17 जहां चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है..तो वहीं चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतारेगा....सुबह 9 बजे तक 133 लोगों को केदारनाथ से एमआई, चिनूक और छोटे हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित एयर लिफ्ट कर रेस्क्यू किए जा चुके हैं...