Rampur Tiraha incident के 30 बरस... घटना को याद कर आज भी सहम जाते हैं Uttarakhand के लोगPunjabkesari TV
2 months ago दो अक्टूबर 1994 का वह दिन आज भी हर उत्तराखंडी के जेहन में ताजा है, तब पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी थीं...मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर 2 अक्टूबर 1994 के दिन में जो हुआ उसके घाव आज भी हर उत्तराखंडी को सन्न कर देते हैं, एक अक्टूबर की रात में दमन और अमानवीयता के बीच ऐसी बीती कि दो दिन इतिहास में काले अध्याय के रूप में छप गए... यह वो दौर था जब आंदोलनकारी उत्तर प्रदेश से अलग एक पहाड़ी राज्य की मांग कर रहे थे..उस वक्त ‘कोदा-झंगोरा खाएंगे उत्तराखंड बनाएंगे’ जैसे नारे हवा में तैर रहे थे..