Budhakedar: अंधेरे में जीने को मजबूर ग्रामीण, आपदा के 10 दिन बाद भी गांव में नहीं पहुंच पाई लाइटPunjabkesari TV
4 months ago टिहरी के बूढाकेदार में बीते दिनों आई दैवीय आपदा के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे है..धीरे-धीरे सब कुछ पटरी पर लौट रहा है..लेकिन इस बीच ग्रामीणों को विद्युत आपूर्ति की चिंता रही है...ग्रामीण आपदा के दस दिन बाद भी अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है..