Uttarakhand में Plastic के चावलों का Video Viral, एक्शन में आया Department, बताई क्या है सच्चाई?Punjabkesari TV
4 months ago आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये चावल विश्व स्वास्थ्य संगठन के सुझाव पर केंद्र सरकार ने लोगों में कुपोषण को दूर करने के लिए तैयार किया है, इसे फोर्टिफाइड राइस या पोषक तत्वों से संवर्धित चावल कहा जाता है...;यह फोर्टिफाइड राइस है, जोकि विटामिन डी, बी-12, फोलिक एसिड, जिंक और आयरन के पोषक तत्व को मिलाकर तैयार किया जाता है, फोर्टिफाइड राइस खाने से कोई परेशानी नहीं होती है...