uttarakhand

स्मार्ट सिटी में दिखे कूड़े के ढेर... गंदगी दिखने पर नगर आयुक्त ने लगाई अधिकारियों की क्लासPunjabkesari TV

2 hours ago

इधर कूड़ा... उधर कूड़ा...जिधर देखो उधर कूड़ा ही कूड़ा...ये तस्वीरें हैं स्मार्ट सिटी की.. उस स्मार्ट सिटी की जहां नेताओं के साथ-साथ आला अधिकारियों का बसेरा होता है...या फिर यूं कहे कि जहां से पूरा सरकारी तंत्र संचालित होता है..विकास के दावों की पोल खोलती ये तस्वीरें है राजधानी दून की ...जहां नेता अक्सर काफिले के साथ सड़कों पर निकलते हैं... लेकिन अफसोस कि उनकी नजरें कभी सड़क किनारे कूड़े के पहाड़ पर नहीं पड़ती..शायद पड़ती भी होंगी तो वह इसे नजरअंदाज कर देते होंगे..तभी तो राजधानी में इधर देखो..उधर देखो..जहां भी देखो कूड़ा ही कूड़ा नजर आ रहा है...