uttarakhand

मंत्री Premchand Aggarwal के सामने पटवारी को गुटखा खाना पड़ा महंगाPunjabkesari TV

4 months ago

#Viralvideo #Viral #Shorts

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के सामने पटवारी को गुटखा खाना महंगा पड़ गया.मामला विधानसभा ऋषिकेश के छिद्दरवाला का है. जहां जनता की समस्या का समाधान करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, इसी दौरान एक स्थानीय युवक पटवारी की शिकायत कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से करता है.जिसके बाद मंत्री जी पटवारी को बुलाते है, तभी पटवारी साहब मुंह में गुटखा खाते हुए मंत्री जी के सामने आ जाते है, जिसके मंत्री भड़क जाते और पटवारी के क्लास लगा देते है..देखिए पूरा वीडियो