uttarakhand

Dehradun: liquor shop पर पहुंचे DM, खरीदी बोतल, 20 रुपये ज्यादा लेने पर काटा 50 हजार का चालानPunjabkesari TV

3 months ago

 

देहरादून के नए डीएम सविन बंसल ने जब से जिले की कमान संभाली है. तब से वह एक्शन में नजर आ रहे हैं...एक के बाद एक उनके औचक निरीक्षण करने का तरीका जिले में सुर्खियां बटोर रहा है..कमान संभालते ही पहले दिन जहां उन्होंने आम आदमी की तरह बनकर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया..तो वहीं अब ग्राहक बनकर वह शराब की दुकान में पहुंचे... इस दौरान उन्होंने शराब की बोतल खरीदी..तो सेल्समैन ने जिलाधिकारी को शराब की बोतल MRP से ज्यादा रेट में बेच दी..जिसके बाद उन्होंने दुकान का चालान काटा...