स्वाद की दुनिया में 'रमाड़ी के संतरे' की धूम, रंग लाई किसानों की मेहनत, फिर से लकदक हुए फलों के पेड़Punjabkesari TV
1 day ago बागेश्वर के रमाड़ी गांव के संतरे एक बार फिर से लोगों को रसीला स्वाद देने को तैयार है..दरअसल, डेढ़ दशक पहले कपकोट ब्लाक के रमाड़ी गांव में संतरे के पेड़ सूखने लगे थे..लिहाजा इन पेड़ों को बचाने के लिए रमाड़ी के उद्यमियों और उद्यान विभाग ने कई अहम कदम उठाए..जिसका नतीजा ये हुआ कि एक बार फिर से रमाड़ी में माल्टा, नींबू और संतरे के बागान फलों से लकदक होने लगे हैं...