uttarakhand

Uttarakhand: खटारा हो चुकी बसों को अब नहीं चढ़ाया जाएगा पहाड़, नई बसों का किया जा रहा इंतजामPunjabkesari TV

2 days ago

उत्तराखंड में खटारा हो चुकी रोडवेज की बसों को अब पहाड़ नहीं चढाया जाएगा..दरअसल, जो बसें हांपते-हांपते पहाड़ चढ़ती हैं..उनमें अक्सर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है..कभी बस का स्टेयरिंग जाम हो जाता है..तो कभी बस के ब्रेक फेल... मार्गों में बसों का खराब होना तो आम बात हो चली है, लेकिन अगर पर्वतीय मार्ग पर ब्रेक फेल या तकनीकी गड़बड़ी हो जाए, तो जान का खतरा कई गुना बढ़ जाता है...लिहाजा दुर्घटनाओं से बचने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम ने बड़ा फैसला लिया है..