Nainital में खास होगा New Year celebration, नए साल के जश्न के लिए सरोवर नगरी तैयारPunjabkesari TV
2 months ago Nainital में खास होगा New Year celebration, नए साल के जश्न के लिए सरोवर नगरी तैयार सरोवर नगरी नैनीताल में नववर्ष के आगमन का रंग जमना शुरू हो गया है..पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए यहां पहुंच चुके है..होटल, होम स्टे और सरकारी गेस्ट हाउस पूरी तरह पैक हो चुके है...खास बात ये है कि इस बार झीलों की नगरी को लाइटों से सजाया गया है...जगह-जगह पेड़ों पर लाइटिंग की गई है ..जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है...