uttarakhand

Uttarakhand: निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, BJP-Congress ने सीटों को जीतने के लिए कसी कमरPunjabkesari TV

2 hours ago

उत्तराखंड में निकायों चुनावों में अलग-अलग सीटों पर आरक्षण घोषित होने के बाद सूबे में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है..सत्ताधारी पार्टी भाजपा हो या फिर विपक्ष सभी पार्टियों ने अपने पाले में अधिक से अधिक सीट जीतने को लेकर अब कमर कसनी शुरू कर दी है..खासकर की प्रदेश के उन 11 नगर नगर निगमों को जीतने पर हर पार्टी की नजर है, जो निकाय की सबसे बड़ी इकाई होती है..अलग-अलग सीटों पर आरक्षण घोषित होने के बाद से सियासी समीकरण भी भिन्न-भिन्न हो गए है...कहीं एससी तो कही ओबीसी सीट होने के चलते सभी राजनीतिक पार्टियों में दावेदारों की लिस्ट भी लंबी हो गई है....