सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने वाले हो जाए सावधान! अगर ये निकला फर्जी, तो होगी कार्रवाईPunjabkesari TV
11 hours ago #Haridwarnews #Misinformationspreading #Socialmedia #Elephantfight #Viralvideo #Forestdepartmentharidwar #Uttarakhandnews
हरिद्वार में दो हाथियों की लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है..इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं.. वीडियो में बताया गया कि ये वीडियो हरिद्वार के जगजीतपुर का है...वीडियो की जांच पड़ताल की गई..तो पता चला कि वीडियो लगभग दस साल पुराना है, और सेंट्रल इंडिया का है.. इसी को लेकर अब वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह बिना पुष्टि के किसी भी वीडियो को शेयर ना करें.नहीं तो उन लोगों पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई हो सकती है..