uttarakhand

Pauri की ल्वाली झील बनी मौत की झील! नहाने गए 16 साल के छात्र की डूबने से दर्दनाक मौतPunjabkesari TV

1 month ago

पर्यटन के लिए प्रसिद्ध पौड़ी की ल्वाली झील अब मौत की झील बनती जा रही है..रविवार को गगवाडस्यूं क्षेत्र की ल्वाली झील में दो युवक नहाने पहुंचे थे.. पानी में उतरते ही अचानक एक युवक का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा... दोस्त ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा.... घबराकर उसने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.... एसडीआरएफ और राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था...