uttarakhand

विधायक उमेश कुमार ने की मिसाल पेश, 121 निर्धन कन्याओं का कराया सामूहिक विवाहPunjabkesari TV

1 year ago

हमेशा चर्चा में रहने वाले हरिद्वार के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार एक बार फिर चर्चा में आ गए है...चर्चा इस बार उनके बुरे कामों को लेकर नहीं..बल्कि उनके अच्छे कामों को लेकर हो रही है...दरअसल विधायक उमेश कुमार ने बीते दिन ऋषिकुल मैदान में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया...इस दौरान जिले की 121 गरीब हिंदू और मुस्लिम कन्याओं का विवाह रीति-रिवाज के साथ कराया गया...ऋषिकुल मैदान में 64 हिंदु कन्या सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधी, तो वहीं 57 मुस्लिम महिलाओं का निकाह सराय स्थित मदरसे में कराया गया...

NEXT VIDEOS