Rishikesh: मूल निवास और Land law की मांग को लेकर गरजे उत्तराखंडी, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाबPunjabkesari TV
2 months ago #Rishikesh #landlaw #Moolnivasswabhimanrally #uttarakhandlandlaw #उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून #उत्तराखंड_मूल_निवास_1950 #Uttarakhand
योगनगरी ऋषिकेश की सड़कों पर आज सैलाब उमड़ पड़ा..इस सैलाब ने एक बार फिर उन पुरानी यादों को ताजा कर दिया है, जो राज्य आंदोलन से जुड़ी हैं....आंदोलन में यूं तो कई झंडे, कई बैनर लोगों के हाथों में थे. लेकिन जुबान पर सबके सिर्फ एक ही मांग भू-कानून और मूल निवास का अधिकार था...