अब एक license पर नहीं रख सकेंगे दो से अधिक weapons, नियम नहीं माना तो हो जाएगा license कैंसिलPunjabkesari TV
1 day ago अगर आप हथियारों को रखने के शौकीन है तो हो जाइए सावधान...बिना लाइसेंसी हथियार रखना तो गैरकानूनी था ही, लेकिन अब आप अपने पास ज्यादा लाइसेंसी हथियार भी नहीं रख सकते, और अगर आपने इसकी अवहेलना की तो आपके सभी हथियारों के लाइसेंस भी निरस्त हो जाएंगे...जी हां, ये हम नहीं ब्लकि हरिद्व्रार जिला प्रशासन ने जिलेभर के लाइसेंसी हथियारों के शौकीनों को ये चेतावनी जारी की है...