uttarakhand

Haryana assembly elections के नतीजों को Karan Mahara ने बताया अनएक्सपेक्टेड|Uttarakhand|Punjabkesari TV

2 months ago

हरियाणा चुनावी नतीजों को उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने अनएक्सपेक्टेड बताया है. करन माहरा का कहना है कि संसदीय चुनाव के दौरान जब वो हरियाणा गए थे, तब उन्होंने देखा कि हरियाणा के लोगों में अग्निपथ योजना, किसानों और महिला पहलवानों के खिलाफ उत्पीड़न को लेकर खासी नाराजगी थी. वहां आम जनता और किसानों में बीजेपी के खिलाफ खासी नाराजगी थी, लेकिन एकाएक आंकड़े परिवर्तित होना अप्रत्याशित है.