uttarakhand

जोशीमठ भू-धसाव को लेकर सरकार के खिलाफ फिर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, निकाली जन आक्रोश रैलीPunjabkesari TV

10 months ago

जोशीमठ में हुए भू-धसाव को लगभग 14 महीने हो चुके है..लेकिन उसके बावजूद भी इलाके में हालात बद से बदतर बने हुए है..ग्रामीणों को अब तक कोई राहत नहीं मिल पाई है..ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन दे रहे हैं...लेकिन सरकार उनकी सुद नहीं ले रही है..यही वजह है कि रविवार को एक बार फिर सरकार को चेताने के लिए आपदा प्रभावित जोशीमठ नगर के लोगों ने मूल निवासी स्वाभीमान संगठन के बैनर तले नगर में जुलूस प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जन आक्रोश रैली निकाली...ये रैली राइका तिराहे से रापेव तिराहे तक निकाली गई...इस दौरान ग्रामीणों ने ढोल दमों के साथ नगर के मुख्य बाजार में विरोध प्रदर्शन किया...