झारखंड की कुछ ऐसी सीटें जो बदल सकती हैं सत्ता का गणित, 2019 में इन पर कम वोटों के अंतर से हुआ था फैसलाPunjabkesari TV
3 months ago झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों में कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.....खासकर उन 9 सीटों पर इस बार कड़ा मुकाबला चल रहा है जहां 2019 के चुनावों में जीत का अंतर पांच हजार वोटों से भी कम रहा था......चुनाव का इतिहास बताता है कि झारखंड में अपने दम पर किसी भी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है......ऐसी स्थिति में कम वोटों के अंतर से जिन सीटों पर पिछली बार हार-जीत का फैसला हुआ था.....वो सीटें एनडीए और इंडिया गठबंधन के लिए इस बार महत्वपूर्ण साबित हो सकती है....हालांकि 2014 के चुनावों में कम अंतर वाली सीटों की संख्या 19 थी जो 2019 में घटकर 9 रह गई....इसलिए इस बार मुकाबला और भी दिलचस्प होने की उम्मीद नज़र आ रही है....