Uttarakhand Bhu Kanoon: CM Dhami का बड़ा ऐलान, अगले साल सख्त भू-कानून लाएगी सरकारPunjabkesari TV
3 months ago #Dehradunnews #CMDhami #Uttarakhandlandlaw #Landlaw #Uttarakhandnews #उत्तराखंड_मांगे_भू_कानून
भू कानून की मांग को लेकर उत्तराखंड में आंदोलन हो रहे हैं. लगातार प्रदेश के युवा भू कानून की मांग को लेकर धामी सरकार को भी घेर रहे थे. जिसके बाद आज सीएम धामी ने भू कानून को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम धामी ने भू कानून को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी. सीएम धामी ने कहा अगले विधानसभा सत्र में उनकी सरकार वृहद भू कानून लेकर आएगी. उन्होंने बताया इसे लेकर पहले से ही कमेटी काम कर रही है. अगले विधानसभा सत्र तक इसके बिंदुओं पर विस्तार से अध्ययन होगा.