IPS अधिकारी हर्ष वर्धन का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाईPunjabkesari TV
9 hours ago Bihar News: 2023 बिहार के सहरसा ( Saharsa ) जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां 26 वर्ष के आईपीएस अधिकारी हर्ष वर्धन ( IPS officer Harsh Vardhan ) की बीते रविवार को सड़क दुर्घटना में कर्नाटक के हिसाल में मौत हो गई....मौत की खबर सुनते ही उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई.... तो वहीं, परिवार में कोहराम मच गया है.....