uttarakhand

Haldwani में एक मेयर सीट पर Congress के कई दावेदार, पार्टी तलाश रही अब जिताऊ उम्मीदवारPunjabkesari TV

12 hours ago

 #Haldwaninews #Bodyelections2024 #Uttarakhandbodyelections #Haldwanimunicipalcorporation #Mayorseat #Congress #Bjp

कुमाऊं के सबसे बड़े निगम हल्द्वानी में नगर निगम की सीट सामान्य  होने के बाद से बीजेपी और कांग्रेस दफ्तरों में हलचल तेज हो गई है...देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने स्वराज आश्रम में निकाय चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल के समक्ष मेयर के दावेदारों और पार्षद के दावेदारों से राय शुमारी की, इस दौरान कांग्रेस के मेयर के दावेदार अपने-अपने समर्थकों के साथ जमकर नारेबाजी करते हुए नजर आए...वहीं हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आवाहन किया, सुमित हृदयेश ने कहा सामान्य सीट में कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा दावेदार हैं, साथ ही उन्होंने आरोप भी लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अपनी ही आंतरिक राजनीति का शिकार हुई है..