खतरे में Uttarakhand ! धधकते जंगल,बेमौसम हो रही बर्फबारी, क्या यही हैं Global Warming का असर ?Punjabkesari TV
8 months ago उत्तराखंड के जंगल इन दिनों आग से धधक रहे हैं...जहां देखो वहां धुएं का गुबार उठ रहा हैं...एक तरफ आग की लपटें गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक पूरे जंगल अपने आगोश में ले चुकी हैं..तो वहीं दूसरी तरफ बेमौसम हो रही बर्फबारी ने पर्यावरणविदों की चिंता बढ़ा दी है....अप्रैल के महीने में पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी और बर्फीले तूफान से उत्तराखंड पर भविष्य में खतरे के बादल मंडराने लगे हैं..