uttarakhand

Tehri: Ghuttu में Cloudburst से तबाही, मलबे में दबे कई मवेशी, ग्रामीणों ने बताई आपबीतीPunjabkesari TV

4 months ago

टिहरी के घुत्तू में एक बार फिर बादल फटने से जमकर तबाही मची है.. कई घर क्षतिग्रस्त हो गए है..तो कई जगह सड़कों का ही नामोनिशान मिट गया है..जिधऱ देखो उधर तबाही ही तबाही देखने को मिल रही है.. इस दैवीय आपदा में एक गौशाला पर मलबा आने से दो गाय और छह बछड़े भी मलबे में दफन हो चुके हैं.. जबकि दो गाय अब भी घायल है..