uttarakhand

Swadesh Kutumb का कमाल... Cow के Dung से बनाई Lord Ganesha की मूर्तियां, अब देशभर में हो रही डिमांडPunjabkesari TV

4 months ago

हिंदू रीति-रिवाज में गाय के गोबर की पूजा की जाती है... इसका महत्व उस समय और बढ़ जाता है, जब भगवान गणेश की मूर्ति इसी से बनाई जाती है. गोबर से बने गणेश भगवान इको फ्रेंडली है, जिससे प्रदूषण नहीं फैलता है... ऐसे में हर कोई चाहता है कि गणेश महोत्सव के मौके पर उनके घर इको-फेंडली गणपति विराजमान हो, जिससे गणपति का आर्शीवाद तो मिले ही इसके साथ ही पर्यावरण पर भी बुरा असर ना पड़े... ऐसे में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्वदेश कुटुंब स्वयं सहायता समूह की ओर से गाय के गोबर से भगवान गणेश की मूर्तियों को तैयार किया जा रहा है..जो सबको अपनी ओर आकर्षित कर रही है...