Pauri : Police ने किया फर्जी सोसाइटी का भंडाफोड़, MP से लेकर UP तक किया 189 करोड़ का FraudPunjabkesari TV
1 month ago Pauri : Police ने किया फर्जी सोसाइटी का भंडाफोड़, MP से लेकर UP तक किया 189 करोड़ का Fraud
पौड़ी पुलिस ने LUCC के नाम से संचालित की जा रही है एक फर्जी सोसाइटी का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपी लोगों को अधिक मुनाफा का लालच देकर इन्वेस्टमेंट के नाम पर पैसा लेते थे, लेकिन लोगों का पैसा जमा नहीं करते थे. सोसाइटी पर 189 करोड़ रुपए गबन करने के आरोप हैं.