शिक्षा के नाम पर धंधा!, अब मनमाने दाम पर किताबें बेचने का खेल खत्म?|dehradun|Punjabkesari TV
3 days ago उत्तराखंड में शिक्षा माफियाओं की मनमानी अब और नहीं चलेगी... मुख्यमंत्री के आदेश के बाद देहरादून जिला प्रशासन ने शिक्षा माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है... शहर के कई बड़े बुक स्टोर्स पर एक साथ छापेमारी की गई, जिससे हड़कंप मच गया है.... इस कार्रवाई में कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं और अब यह जांच की जा रही है कि स्कूल और बुक स्टोर्स के बीच कितनी गहरी मिलीभगत है..