uttarakhand

अचानक हिल गई पूरी इमारत, चिल्लाने लगे सब...Delhi earthquake से सहमे लोगों ने बताया डरावना अनुभवPunjabkesari TV

5 days ago

दिल्ली एनसीआर सोमवार सुबह कांप उठा. धरती हिलने लगी और लोगों को ऐसा लगा जैसे मानो पूरी बिल्डिंग लहरा रही हो. डर कर लोग अपने घरों से बाहर निकले. सड़कों पर निकल आए और कुछ घंटे तक लोगों में दहशत बनी रही. आलम यह था कि दिल्ली के कुछ घरों में दरारें तक आ गई. आपको बता दें सुबह करीब 5:36 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. आलम यह था कि पूरी बिल्डिंग लहर रही थी. पंखा हिल रहा था और तो और घर में रखे बर्तन सामान हिलने लगे थे. भूकंप की आवाज भी काफी तेज थी. लोग काफी डर गए और अपने बच्चों  लेकर बाहर की ओर भागे और कुछ मिनट तक लोग अपने घरों के बाहर ही खड़े रहे. इसके बाद करीब 5:55 के आसपास लोग अपने घरों के अंदर दोबारा गए. वहीं शुरुआती जानकारी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता यानी मेग्नीट्यूड लगभग 4.0 था. लेकिन अभी इसका सही अपडेट सामने आना बाकी है.