Uttarakhand में Cold और Fog का Double attack , कोहरे की वजह से रफ्तार पर ब्रेकPunjabkesari TV
1 year ago पूरा उत्तर भारत इस समय शीतलहर की चपेट में है....मैदानी इलाकों में जहां घना कोहरा आम जन की मुश्किलें बढ़ा रहा है..तो वहीं पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ गई है.... कड़ाके की सर्दी के चलते पारा भी बिल्कुल नीचे लुढ़क गया है..बात अगर उत्तराखंड की करें...तो यहां भी ठंड का प्रकोप लगातार जारी है...