uttarakhand

Tehri में आपदा पीड़ितों को दिया गया मुआवजा, पल भर में तबाह हो गया था Tingarh villagePunjabkesari TV

1 month ago

27 जुलाई 2024..ये वो तारीख है...जब टिहरी के घनसाली में कुदरत का कहर देखने को मिला था..कहर भी ऐसा कि पल भर में एक पूरा गांव तबाह हो गया.. तिनगढ़ गांव में लोगों के आंखों के सामने ही उनके आशियाने उजड़ गए...जिसके चलते सैकड़ों लोग एक झटके में बेघर हो गए...फिलहाल, अभी ग्रामीण राहत शिविर में रह रहे हैं..लेकिन सरकार ने आपदा पीड़ितों को मुआवजा दे दिया है..टिहरी जिला प्रभारी और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जिले में आई आपदा के बाद जो कैजुअल्टी और जो पशु हानि हुई थी उनको समय से पहले ही मुआवजा दिया जा चुका है, और जिन परिवारों को शिफ्ट किया गया है वहां पर रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है..साथ ही उन्होंने लोगों से मानसून के दौरान आपदा की स्थिति में सचेत रहने की अपील भी की...