टिहरी में बरसी आसमानी आफत, मलबे में मां-बेटी जिंदा दफन, प्रशासन के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्साPunjabkesari TV
4 months ago #Tehrinews #Budhakedar #Tolivillage #landslide #disasterinTehri #Villagersprotest
उत्तराखंड के टिहरी में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है..भारी बारिश के चलते घनसाली विधानसभा क्षेत्र के सीमांत तोली गांव में देर रात भूस्खलन के कारण एक मकान में मलबा घुस गया..जिसके चलते एक मां-बेटी जिंदा दफन हो गए...वहीं सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और प्रशासन द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया और मकान से मलबा हटाकर दोनों बॉडी रिकवर कर ली गई है.....