uttarakhand

सावधान: अगले दो महीने तक Dehradun का यह मुख्य मार्ग रहेगा डाइवर्ट|Uttarakhand News|SmartCity Headline- सावधान: अगले दो महीने तक देहरादून का यह मुख्य मार्ग रहेगा डाइवर्टPunjabkesari TV

1 year ago

 साल 2017 में देहरादून को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल किया गया था...लेकिन सुस्त चाल के चलते जो काम 2022 में पूरा होना था, वो  जनवरी 2024  तक भी पूरा न हो सका..यही कारण हैं कि एक बार फिर देहरादून के कई मुख्य मार्गों को एक बार फिर डाइवर्ट करना पड़ रहा है....जल्द ही सहारनपुर चौक के आसपास के इलाके पर भी खुदाई का काम शुरू होने जा रहा है....ऐसे में लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन ने अब देहरादून में ट्रैफिक रूट डायवर्ट कर दिया है....

वीओ-2 देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अग्रवाल धर्मशाला से लेकर भण्डारी बाग तक लगभग 1.5 किमी की परिधि में ड्रेनेज और सीवर लाइन बिछाए जाने का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते इस मोटरमार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी...ऐसे में इस रूट डाइवर्ट कर दिया गया है..अब इस रूट पर चलने वाले गाडियों का रूट कौन सा होगा, जानिए एसएसपी देहरादून से