uttarakhand

नम आंखों से बलिदानी Captain Deepak Singh की विदाई, अंतिम यात्रा में शामिल हुए मंत्री-अधिकारीPunjabkesari TV

4 months ago

भारत माता की जय...;.और जब तक सूरज चांद रहेगा, दीपक तेरा नाम रहेगा...;.के नारों के बीच डोडा में शहीद हुए कैप्टन दीपक सिंह को बीते दिन नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई....हरिद्वार के खड़खड़ी घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के बीते दिन साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया..इस दौरान प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की..